ग्राम पंचायत इछावर में यमुना का मामला
बांदा, के एस दुबे । मंगलवार को ग्राम पंचायत इछावर में यमुना नदी के किनारे बरगद घाट पर पहले से प्रस्तावित पक्के पुल निर्माण का मुद्दा ग्रामीणों ने उठाया। शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द निर्माण कराने की मांग की गई। आयोजित की गई बैठक में समस्त ग्रामवासियों से पुल निर्माण के विषय में गहन चर्चा हुई सभी लोगों इसमें जीजान से लगने की बात कही।
![]() |
| पुल निर्माण के लिए बैठक में मौजूद ग्रामीण |
बैठक में गांव के बुजुर्ग महेंद्र बाजपेई, सज्जन द्विवेदी व अन्य ग्रामवासियों की सहमति से पुल निर्माण के विषय में दमदारी से शासन-प्रशासन को मांग पत्र सौंपने का प्रस्ताव रखा। समस्त ग्रामवासियों ने जल्द से जल्द पुल का निर्माण शुरू कराने की मांग की। बैठक में प्रमुख रूप से संघर्ष समिति के लिए 20, लोगों को समिति का सदस्य बनाया गया, जो कि गांव के घर-घर में पुल निर्माण की मांग में सहयोग की मांग करेंगे और पूरी जानकारी देंगे। बैठक में प्रमुख रूप से संघर्ष समिति के समन्वयक पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले, जयविजय सिंह मेंबर गौरी खुर्द, सज्जन द्विवेदी, सालिगराम, महेंद्र कुमार, दिनेश सिंह, अरुण कुमार, प्रमोद गुप्ता चंदवारा, दिनेश चौहान चंदवारा, रामध्वज, गोविंद पाल, कमल बाबू, जगदेव, रामू द्विवेदी, चुनूबाद सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रमावसी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment