Pages

Friday, July 21, 2023

चोरों ने उड़ाए नगदी व जेवरात

फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरांय मोहन सलेमपुर (नौबस्ता) गांव में गुरूवार की रात चोरों ने घर में घुसकर घरेलू बर्तन, राशन सामग्री समेत सात हजार रूपये की नगदी पर साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया।

चोरी के बाद घर में बिखरे सामान को दिखाता पीड़ित।

जानकारी के अनुसार सरांय मोहन सलेमपुर (नौबस्ता) गांव निवासी रामनरेश पुत्र छोटेलाल रात में खाना खाकर सो गया था। सुबह नींद खुली तो देखा कि घर के पीछे से मोखला कर चोरों ने घरेलू बर्तन, राशन सामग्री समेत सात हज़ार रूपये पार कर दिये। वहीं मंडा सराय निवासी रईस अहमद ने बताया कि उसी रात चोरों ने पीछे के रास्ते से घर घुसे और ताला तोड़कर ज़ेवर, नगदी व दस हज़ार रूपये चोरी कर ले गए। तहरीर पर पुलिस पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment