Pages

Saturday, July 22, 2023

बाबा बर्फानी के दर्शन को शिवभक्तों का जत्था रवाना

फतेहपुर, मो. शमशाद । अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिये शनिवार को जम्मू तवी ट्रेन से पच्चीस युवाओं का जत्था रवाना हो गया। जत्थे में शामिल आनन्द तिवारी ने बताया कि सभी भक्त जम्मू में बाबा अमरनाथ बर्फानी के यात्रा शिविर भगवती नगर से बस द्वारा पहलगांव पहुंचेंगे वहीं से यात्रा प्रारंभ करेंगे। दर्शन कर भारत की एकता, अखंडता,

बाबा बर्फानी के दर्शन करे जाते शिवभक्त।

सुख शांति के लिये प्रार्थना करेंगे। वापसी में वैष्णो देवी पहुंचकर माता रानी के दरबार में दर्शन करेंगे। जिसमें आनन्द तिवारी, विशेष बाजपेयी, साकेत मोदनवाल, अमन साहू, सुयस मिश्रा, मंथन पाल, आकाश पाल, रवि चौधरी, अजय, सुभम, विनय, नितेश, अशोक, आशीष, सौरभ, मुकेश, विजय, राहुल, सुभम गुप्ता, राज साहू, आशु प्रताप सिंह, नितेश आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment