Pages

Wednesday, July 19, 2023

कर्नल महेश सिंह व पूरी टीम का पीएसएसएस ने किया स्वागत

वीर नारियों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं का हुआ निस्तारण

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में सीडीए पेंशन प्रयागराज से आये कर्नल महेश सिंह व पूरी टीम का पीएसएसएस ने स्वागत किया। साथ ही दूर दराज से वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को बुलाया गया। सभी की समस्याओं को सीडीए स्टाफ से बात करके पूर्ण समाधान करवाने में पूरे संगठन ने कोशिश की। पीएसएसएस के सूबेदार हेड क्लार्क चतुर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई। सैकड़ों की संख्या मे पूर्व सैनिक और वीर

कार्यक्रम में भाग लेते कर्नल व अन्य।

नारियां आयी और उनकी समस्याएं भी दूर हुई। इस मौके पर कर्नल महेश सिंह, कर्नल डीके शर्मा, सीडीए प्रयागराज का पूरा स्टाफ और सोल्जर बोर्ड का पूरा स्टफ एवं पीएसएसएस के अध्यक्ष कैप्टन हरीशंकर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चौहान, कैप्टन डीएस शुक्ला, सूबेदार चतुर सिंह, सूबेदार आरके मिश्रा, हवलदार अमर सिंह, वेटरन हरिश्चन्द्र त्रिपाठी, हवलदार अब्दुल एवं संगठन के सदस्यों ने सहभागिता की। अंत मे कर्नल महेश सिंह और कर्नल डीके शर्मा ने संगठन का आभार व्यक्त किया। 


No comments:

Post a Comment