खानकाह इंटर कालेज हाल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । युवतियों को आत्म निर्भर बनाने की ओर मिलान फाउंडेशन लगातार कदम बढ़ा रहा है। लखनऊ से संचालित मिलान फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य प्रांतों में युवतियों को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुहिम चला रहा है। इस फाउंडेशन से जुड़कर युवितयां आत्म निर्भर बन रही हैं। इसी कड़ी में मिलान फाउंडेशन की स्थानीय इकाई के द्वारा भी यहां यह मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम को कुमारी इलमा रियाज़, शिफा खातून, हबीबा खातून, शफक फातमा के द्वारा चलाया जा रहा है। रविवार को शहर के खानकाह इंटर कालेज
![]() |
| जागरूकता कार्यक्रम में बोलतीं फाउंडेशन पदाधिकारी |
के हाल में मिलान फाउंडेशन के द्वारा युवतियों को जागरूक करने के मकसद से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आलिमा ने स्वागत गीत गाया। आलिम, रूबी, प्रिया साहू, सुहाना, निदा, अल्शिफ़ा आदि ने शिक्षा के महत्व पर नाटक प्रस्तुत किया। प्रिया साहू और स्नेहा ने गीत के माध्यम से शिक्षा का महत्व बताया। शफक फातमा, इलमा रियाज़, शिफा खातून ने शिक्षा के महत्व पर वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में शहाना बेगम, अमन, शबीना, बाकर, उमा, रूबी आदि शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment