Pages

Wednesday, July 19, 2023

कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को किया जागरूक

आपरेशन मुस्कान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम 

बांदा, के एस दुबे । बुधवार को नगर पालिका बालिका इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एसजेपीयू, महिला शक्ति केंद्र, महिला कल्याण अधिकारी व जन साहस संस्था की सयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज में स्थित नगर पालिका बालिका इंटर कालेज में आपरेशन मुस्कान चलाकर कालेज की बालिकाओं को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, सरकारी हेल्पलाइन नंबर, मानव तस्करी, बच्चों के साथ घटित अपराध एवं अपराध की रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया। महिला शक्ति केंद्र एवं महिला कल्याण अधिकारी द्वारा सरकारी योजनाओ एवं गुड टच तथा बेड टच के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। जन साहस संस्था द्वारा बाल विवाह, हेल्पलाइन नंबर के संबंध मे जागरूक किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद अतिथि, छात्राएं व शिक्षिकाएं

बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति व बालिकाओं को परेशान कराने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सूचना थाना एएचटीयू जनपद के सीयूजी नंबर 7839862477, 7839862471 पर सूचित करने की सलाह दी गई। अभियान के दौरान थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, आरक्षी प्रशांत, आरक्षी उदय सिंह, महिला आरक्षी स्वेतलाना मौर्य एसजेपीयू से आरक्षी रंजीत सिंह, महिला शक्ति केंद्र से कामिनी सिंह, महिला कल्याण अधिकारी आकांक्षा सिंह, जनसाहस संस्था से सुशील कुमार, सिकंदर, प्रतीक्षा, पूजा सागर नगर पालिका बालिका इंटर कालेज से प्रधानाचार्या सविता साहू एवं स्कूल की समस्त अध्यापिकायें मौजूद रही। 



No comments:

Post a Comment