बांदा, के एस दुबे । शनिवार को वृहद पौधारोपण अभियान के तहत ग्राम बड़ोखर खुर्द जमुनादास महावीरन की बगिया में नटराज जन कल्याण समिति बुंदेली दीवारी लोक नृत्य शोध संस्थान द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार साहू, जिला उद्यान सहायक अधिकारी नवनीत त्रिपाठी, राज्यपाल से पुरस्कृत जिला खेल प्रोत्साहन समिति के सचिव शिवकुमार गुप्ता, जयश्री सहायक अध्यापक गीतांजलि सहायक अध्यापक
![]() |
| बगिया में पौधरोपण करते समिति के पदाधिकारीगण |
अंब्रीश साहू, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर खुर्द भाग-2 क्षेत्र बड़ोखर खुर्द बडोखर खुर्द ग्राम विकास अधिकरी पंकज कुशवाहा ग्राम प्रधान लक्ष्मी विश्वकर्मा, नटराज जन कल्याण समिति के सचिव रमेश पाल एवं सभी बुंदेली दीवारी लोक कलाकारों ने पौधरोपण कर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। आए हुए सभी अतिथियों का दीवारी कलाकार रमेश पाल ने आभार व्यक्त किया।

No comments:
Post a Comment