Pages

Thursday, August 17, 2023

हरियाली तीज 19 अगस्त को

हरियाली तीज नाग पंचमी से 2 दिन पूर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को आती है यह  भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है इस बार 19  अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी इस व्रत में सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं और घर में सुख शांति समृद्धि की भगवान शिव और माता पार्वती से प्रार्थना करते हैं इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं सुखी वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करती है महिलाएं नए वस्त्र विशेषता हरी साड़ी व हरे वस्त्र पहनती  है झूला झूलने का आनंद लेती हैं व तीज के गीत गाती हैं



 श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शुक्रवार 18  अगस्त को  शाम को 8:01  से शुरू होगी और 19 अगस्त  को रात्रि  को 10:19 को  समाप्त होगी, 19  अगस्त को हरियाली तीज पर सिद्धि योग, उत्तरा फागुनी नक्षत्र और चन्द्रमा कन्या राशि में होंगे।

 हरियाली तीज शनिवार के दिन है सुहागिन महिलाएं अगर  सुबह गंगाजल में काले तिल को मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें तो उनके पति की शनि संबंधी बाधाये  दूर होगी  , उड़द की दाल, काला तिल और काले रंग के कपड़े का दान करे, काले  कुत्ते और काली गाय को सरसो के तेल लगी रोटी और गुड़  खिलाये । इस उपाय से भगवान शिव के साथ शनि देव की भी कृपा प्राप्त होती है। इस उपाय से पति को शनि सम्बन्धी दोषो और  आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है। 

 -ज्योतिषाचार्य-एस.एस.नागपाल, स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ

No comments:

Post a Comment