Pages

Saturday, August 26, 2023

सावन का अंतिम सोमवार 28 अगस्त को

सावन का अंतिम सोमवार बहुत विशेष है आखिरी सोमवार व्रत पर पांच शुभ संयोग बना रहे हैं अंतिम सोमवार के दिन प्रदोष व्रत, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, स्वार्थ सिद्ध योग और रवि योग का शुभ संयोग है सावन का आखिरी सोमवार प्रदोष व्रत 28 अगस्त को है  इस दिन सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण   भी होगा ऐसे  में सावन का अंतिम सोमवार बहुत महत्वपूर्ण है, सावन का महीना 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा ।



भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय

1 -भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सोमवार शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें।  शंकर जी के  मंत्र 'ओम नमः शिवाय' का जाप करे । मान्यता है कि इस उपाय को करने से जीवन में स्वास्थ लाभ, सुख-समृद्धि आती है ।

2 -भगवान शिव को चंदन अति प्रिय है। शिवजी को चंदन का तिलक लगाने से धन-दौलत का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

3 -वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए सावन सोमवार के दिन केसर मिश्रित जल से शिवलिंग पर अभिषेक करने से शुभ परिणाम मिलने की मान्यता है।

4 - चावल और काले तेल दान करना बहुत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस उपाय से पितृ प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

5 -शिवलिंग पर चंदन का इत्र अर्पित करने से राहु ग्रह की शांति होती है ।

- ज्योतिषाचार्य एस.एस. नागपाल स्वास्तिक ज्योतिष केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ।

No comments:

Post a Comment