Pages

Thursday, August 10, 2023

अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग में 52 वाहन सीज

डीएम द्वारा गठित टाक्स फोर्स लगातार कर रही चेकिंग 

बांदा, के एस दुबे । जिले में अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाए जाने के लिए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा टाक्स फोर्स का गठन पहले ही किया जा चुका है। टाक्स फोर्स के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। पहली अगस्त से 10 तारीख तक 52 वाहनों को सीज किया गया। कहा गया कि किसी भी दशा में अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग नहीं होने दी जाएगी। 

चेकिंग के दौरान मौजूद टाक्स फोर्स के सदस्य

टाक्स फोर्स के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उप जिलाधिकारी सदर ने एक वाहन को सीज कर संबंधित थाने को सौंपा। इसके सााि ही उप जिलाधिकारी पेलानी ने अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग में एक वाहन को सीज किया। एसडीएम अतर्रा ने एक वाहन, खान अधिकारी के द्वारा अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के चलते 12 वाहनों को सीज किया गया है। इसके साथ ही सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने 17 वाहनों को सीज करने की कार्राई की। जबकि पीटीओ ने अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग में 12 वाहनों को सीज कर संबंधित थाने की अभिरक्षा में दिया। वाणिज्य कर अधिकारी ने 08 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की है। टाक्स फोर्स के सदस्यों ने बताया कि किसी भी दशा में अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग नहीं होने दी जाएगी। 


No comments:

Post a Comment