Pages

Tuesday, August 1, 2023

मांगे पूरी न होने पर छह को आंदोलन करेगें हिंदूवादी संगठन

फतेहपुर, मो. शमशाद । विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि पिछले दिनों दिये गये ज्ञापन की मांगों पर जल्द विचार करके पूरा न किया गया तो आगामी छह अगस्त को हिंदूवादी संगठन आंदोलन करने के लिए विवश हो जायेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। 

डीएम को ज्ञापन देने जाते हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी।

मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि 27 जुलाई को हिंदूवादी संगठनों ने जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा था लेकिन महत्वपूर्ण समस्याओं के बावजूद निदान हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया। जिससे विवश होकर आज फिर ज्ञापन सौंपा जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि यदि जल्द ही समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो आगामी छह अगस्त को बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति, धार्मिक, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के मार्गदर्शन में आंदोलन किया जायेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर नगर कार्याध्यक्ष विनायक संतोष, अमित सिंह सानू, राहुल अग्निहोत्री, हिमांशु, रवि गुप्ता, संजीव अग्रवाल, राजेंद्र, विष्णुकांत, अंशुमान बाजपेई भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment