अनुसूचित जाति के बचानीलाल ने महामंत्री बनकर जिले में रचा इतिहास : देवेंद्र
फतेहपुर, मो. शमशाद । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वर्मा एडवोकेट, महामंत्री बचानी लाल एडवोकेट का डॉ. बीआर अंबेडकर युवा जनसेवा फाउंडेशन के संस्थापक देवेंद्र गौतम उर्फ सोनू की अगुवाई में माला पहनाकर व भीमराव अंबेडकर के चित्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। देवेन्द्र गौतम ने कहा कि सर्व समाज अधिवक्ता संगठन के अधिकतर प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत दर्ज करके इतिहास रचने का काम किया है। यह
बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत करते देवेंद्र गौतम। |
सभी अधिवक्ताओं की एकजुटता से संभव हुआ है। उन्होने कहा कि पहली बार अनुसूचित जाति के किसी व्यक्ति को महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने का अवसर मिला। यह अधिवक्ताओं की एकजुटता से ही संभव हुआ है। उन्होने आशा जताई कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण बार एसोसिएशन की ओर से कराने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर सचिव दीपक देहाती, कोषाध्यक्ष योगेश गौतम, अध्यक्ष विनोद गौतम, विवेक माधुरी, रंजन भारती, लवकुश साहू, रूद्रेश कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment