Pages

Thursday, August 24, 2023

लखनऊ महापंचायत को सफल बनायें जिले के किसान : राजेश

मूलभूत समस्याओं को लेकर जिले में जल्द होगी पंचायत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर लखनऊ में महापंचायत की जा रही है। जिसको सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है। मूलभूत समस्याओं को लेकर जिले में भी पंचायत की जायेगी। गुरूवार को नहर कालोनी प्रांगण में भाकियू अराजनैतिक की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने शिरकत की। जिसमें अन्ना जानवर, विद्युत समस्या, नहरों में पानी न आने, गांवों में सफाई कर्मचारियों के न होने, खराब सड़कें आदि समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही जिले में एक

मासिक बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान।

बड़ी महापंचयत आयोजित की जायेगी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर लखनऊ में आगामी पच्चीस सितंबर को विशाल किसान पंचायत आयोजित की जा रही है। जिसको सफल बनाना सभी की जिम्मेदारी है। फतेहपुर जनपद से दस हजार किसान चौबीस सितंबर को ट्रेन से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होने सभी संबंधित ब्लाक पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी भी सौंपी। बैठक में प्रीतम सिंह, छोटू परिहार, धर्मपाल सिंह, महेंद्र सिंह, दीपक गुप्ता, बब्लू सिंह, सोनू सिंह गौतम, भानू पटेल, मो. आजम, सोलंकी, विवेक सिंह, शिवदेश मौर्या, उमेश सिंह, अंगद सिंह, अजय प्रजापति, रवि मौर्या, मो. कफील आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment