Pages

Sunday, August 6, 2023

हर घर नल योजना : हाइवे में बड़े-बड़े गड्ढे

किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा 

बदौसा, के एस दुबे । नेशनल हाईबे पर चित्रकूटधाम जल संस्थान की पाइप लाइन तोड़ कर हर घर नल योजना के चलते ऐसा दलदल मचा है कि हालात बदतर नजर आ रहे हैं। हाइवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हाइवे पर इतने बढ़े गड्ढे खोद दिए गए हैं कि किसी अनहोनी से इनकार कर पाना मुमकिन नहीं है। लेकिन सभी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। मालूम हो कि एलएमबी कम्पनी द्वारा बदौसा कस्बे में हर घर नल योजना के तहत नेशनल हाईबे 35 के किनारे पहले से चित्रकूटधाम जल संस्थान की बदौसा कस्बे की जलापूर्ति वाली पाइप लाइन तीन जगह से रात के अंधेरे

हाइवे पर खुदे बड़े-बड़े गड्ढे

में तोड़ दी, इससे बदौसा, बरछा (ब) व दुबरिया में पीने के पानी की जलापूर्ति बाधित हो गई है। इतना ही नहीं नेशनल हाइवे 35 को तीन मीटर खोद कर चले गये हैं। बडे़-बडे़ गड्ढ़ों से बस्ती के छोटे बच्चो को भयंकर खतरा उत्पन्न हो गया है। जल संस्थान व हर घर नल योजना के सभी कर्मचारी नदारत हैं। नेशनल हाईबे 35 में तीन-तीन फुट गहरे व 10 फिट चौंडे तालाब नुमा गड्ढे बड़ी दुर्घटना का दावत दे रहे हैं। रामबाबू साहू, श्यामबाबू साहू, भारत लाल गुप्ता, जवाहर लाल गुप्ता सहित बरछा बदौसा के बाशिंदों ने प्रशासन से एनएच 35 में हुए गड्ढों को तत्काल भरवाने की मांग की है।


No comments:

Post a Comment