Pages

Sunday, August 20, 2023

बेटियों को दिलायें अध्यात्मिक ज्ञान : महंत

आध्यात्मिक पुस्तकों की दी गयी भेंट

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के पक्के तालाब पर स्थित हनुमान मंदिर में जिला संयोजक अंजू त्रिपाठी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मंदिर के महंत रामनारायण त्यागी महाराज के कर कमलों द्वारा बेटियों के धार्मिक अध्ययन हेतु छात्र अध्ययन सामग्री देकर किया गया। कार्यक्रम में छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि आज के समय में बेटियों को आध्यात्मिक ज्ञान की बहुत आवश्यकता है। बेटियों को धार्मिक शिक्षा की जरूरत है। अंजू त्रिपाठी द्वारा 25 बेटियों

आध्यात्मिक पुस्तक भेंट करते आयोजक।

को धार्मिक शिक्षा दिलाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर बाल कल्याण विभाग से रामकृष्ण पांडेय, अपर्णा पांडेय, श्रवण पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, मनोरमा शुक्ला एडवोकेट, स्मिता सिंह, सुनिधि तिवारी, मंजू यादव, वंदना द्विवेदी, डॉक्टर किरण सिंह, स्वाति जैन, कल्पना सिंह, वंदना मौर्य, पूनम यादव आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवम आचार्य ने किया।


No comments:

Post a Comment