सीपीसी कैंटीन समेत अन्य स्थानों का किया निरीक्षण
फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों से दौड़ लगवाने का काम किया। एसपी ने कहा कि स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए शारीरिक व्यायाम की बेहद आवश्यकता है। उन्होने सभी जवानों को निर्देशित किया कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ अवश्य लगाएं। एसपी ने साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करने के बाद टोलीवार ड्रिल भी कराई। जिससे शांति व्यवस्था का माहौल बिगड़ने पर जवान स्थिति को आसानी से काबू में कर सकें। एसपी ने पुलिस लाइन
कैंटीन का निरीक्षण करते एसपी उदय शंकर सिंह। |
परिसर का भ्रमण भी किया। उन्होने एमटी शाखा, सीपीसी कैंटीन, पुलिस लाइन भोजनालय, क्वार्टर गार्द, आदेश कक्ष व डायल 112 की गाड़ियों को देखा। सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिलीं। जहां कहीं भी खामियां नजर आई उन्होने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एसपी ने गार्ड कमांडरों को रजिस्टर पेशी के दौरान भी आवश्यक दिशा-निर्देश देने का काम किया। एसपी ने कहा कि आज उन्होने निरीक्षण में जो निर्देश दिये हैं उस पर तत्काल अमल किया जाये। अगले सप्ताह के निरीक्षण में खामियां नहीं मिलनी चाहिए। इस मौके पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment