Pages

Saturday, August 12, 2023

बच्चों में वैज्ञानिक क्षमता का हो विकास - डॉ जितेंद्र

बजरंग इंटर कालेज में बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन

बाँदा, के एस दुबे - राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा समर्पित राष्ट्रव्यापी गतिविधि के प्रथम सोपान शनिवार 12 अगस्त 2023 को 31वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस  मार्गदर्शको शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज के सभागार में किया गया । इस कार्यशाला का उद्घाटन डॉ0 जितेंद्र कुमार , डॉ0 माया वर्मा एवं डॉ0 छवि पुरवार ने दीप प्रज्वलित करके किया कार्यशाला के प्रारंभ में प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक मेजर मिथलेश कुमार पांडे ने कार्यशाला में आए हुए प्रतिभागी अध्यापकों एवं

विशेषज्ञों का स्वागत किया । जिला शैक्षिक समन्वयक डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को वैज्ञानिक बनाना नहीं अपितु वैज्ञानिक क्षमता को विकसित करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के कोने कोने में जाकर विज्ञान प्रतिभाओं को की खोज करना एवं बच्चों में वैज्ञानिक चेतना का अंकुरण कर उन्हें स्थानीय परिवेश में तार्किक वैज्ञानिक खोज की दिशा में आगे बढ़ाना  हैं।  डा0 माया वर्मा ने स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए परितंत्र को समझना विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ0 छवि पुरवार ने प्रोजेक्ट तैयार करने के विभिन्न

चरणों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वय कमलेश कुमार ने किया । मार्गदर्शक शिक्षकों एवं प्रशिक्षण हेतु आए शिक्षकों का आभार प्रदर्शन  यूथ आइकन विपिन अवस्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिंद्र कुमार गुप्ता, रविशंकर पाल, विपिन दीक्षित,धर्मेश लक्षकार सहित विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 200 विज्ञान  शिक्षक उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment