Pages

Thursday, August 17, 2023

बलात्कार के मुकदमें में सुलह न करने पर पत्नी की हत्या का आरोप

मुकदमा दर्ज कराने के लिए बच्चों संग दर-दर भटक रहा पीड़ित पति

डीएम, एसपी को शिकायती पत्र सौंप एफआईआर दर्ज कराने की लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । बलात्कार के मुकदमें में सुलह न करने पर पुलिस व प्रधान से सांठगांठ कर पत्नी की हत्या किए जाने का आरोप पति ने अभियुक्तों पर लगाते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर घटना की एफआईआर दर्ज कराये जाने की गुहार लगाई है। सुल्तानपुर घोष कस्बा निवासी मासूक पुत्र अफजल ने डीएम व एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि 29 जुलाई 2020 को उसकी पत्नी आयशा बानो के साथ अजय कुमार सिंह सिंगरौर पुत्र राजाराम निवासी रक्सवारा थाना करारी जनपद कौशांबी ने बलात्कार किया था। जिसका मुकदमा थाना सुल्तानपुर घोष में दर्ज कराया गया था। जो फास्ट ट्रैक कोर्ट नं. 1 में विचाराधीन है। उसकी पत्नी को अभियुक्त अजय सिंह अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लगातार मुकदमें में सुलह करने का दबाव बना रहा

डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए बच्चों संग खड़ा पीड़ित।

था। जब उसने सुलह करने से मना कर दिया तो जान-माल की धमकी दी। जिसका एक पत्र उसने न्यायालय व अधिकारियों को भी दिया था। इसी रंजिश के कारण 18 अप्रैल 2023 को अजय सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पत्नी को जमकर मारा-पीटा और दुपट्टे से गला खींचकर उसकी हत्या कर दी। इस साजिश में प्रधान व सगे भाई समेत कई लोग शामिल थे। इतना ही नहीं पुलिस भी इस साजिश का हिस्सा रही। आनन-फानन में सुल्तानपुर घोष पुलिस ने जबरन शव को दफना दिया। तब से वह लगातार एफआईआर दर्ज कराने के लिए बच्चों संग भटक रहा है। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने डीएम व एसपी से हत्यारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिस पर डीएम व एसपी ने पीड़ित को मामले की जांच कराकर एफआईआर दर्ज कराये जाने का आश्वासन दिया है। 

No comments:

Post a Comment