फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जीटी रोड हृदय रामकोठी के सामने जयपुरिया नॉनवेज रेस्टोरेंट का उद्घाटन मोहम्मद शरीफ एवं नजमा बेगम ने फीता काटकर किया। संचालक मोहम्मद जुबेर एवं मोहम्मद जावेद ने बताया कि यहां सिर्फ नॉनवेज से संबंधित सभी प्रकार की लजीज डिश बनाई जाएगी। जिसमें मटन बिरयानी, चिकन बिरयानी एवं
रेस्टोरेंट का उद्घाटन करते मो. शरीफ व नजमा बेगम। |
मटन चिकन सहित सभी तरह की नॉन वेज व्यंजन उपलब्ध हैं। शॉप में ग्राहकों की बैठने की साफ सुथरी व उत्तम व्यवस्था की गई है। इस मौके पर मो. नौशाद, मो. शोएब, मो. जुनैद, जुगनू, शशि, मोनू श्रीवास्तव, इमरान खान, बाकरगंज सभासद शादाब अहमद, मोहम्मद रेहान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment