Pages

Monday, August 14, 2023

स्कूली बच्चों संग पुलिस कर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा प्रभात फेरी

एसपी ने झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को किया रवाना

बांदा, के एस दुबे । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन से स्कूली बच्चों के साथ पुलिस कर्मियों ने तिरंगा के साथ प्रभात फेरी निकाली। तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को देश के प्रति सच्ची निष्ठा को जागृत करते हुए लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार किया। पुलिस लाइन परिसर से सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने स्कूली बच्चों व पुलिस कर्मियों की संयुक्त तिरंगा यात्रा को सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस लाइन परिसर से शुरू हुई प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा

तिरंगा रैली में शामिल पुलिस अधीक्षक, एएसपी व अन्य

महाराणा प्रताप चौराहा से होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि लोगों में देश के प्रति सच्ची निष्ठा को जागृत करना है। प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकार नगर गवेंद्र पाल गौतम, प्रतिसार निरीक्षक वेदमणि मिश्र के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल के जवान अपने हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी में भाग लिया।


No comments:

Post a Comment