फतेहपुर, मो. शमशाद । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कमेटी का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। मो. रेहान सदफ ने सभी पदाधिकारियों समेत सर्व समाज अधिवक्ता संगठन के संरक्षक बलिराज उमराव एडवोकेट का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वर्मा एडवोकेट, महामंत्री बचानी लाल एडवोकेट के अलावा अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ सर्व समाज अधिवक्ता संगठन के संरक्षक बलिराज उमराव एडवोकेट का मो. रेहान सदफ ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। श्री सदफ ने कहा
नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत करते मो. रेहान सदफ एडवोकेट। |
कि सर्व समाज अधिवक्ता संगठन के अधिकतर प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत दर्ज करके इतिहास रचने का काम किया। यह सभी अधिवक्ताओं की एकजुटता से संभव हुआ है। उन्होने आशा जताई कि अधिवक्ताआें की समस्याओं का निराकरण बार एसोसिएशन की ओर से कराने का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर असद अली एडवोकेट, विकास उर्फ मोनू लाला एडवोकेट, मुलायम यादव एडवोकेट, अर्जुन सिंह एडवोकेट, विवेक उमराव एडवोकेट, ज़ैद अहमद, नसीम, सुल्तान नासिर, मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment