Pages

Monday, August 14, 2023

ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर रहा दबंग

पुलिस पर ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज का आरोप

फतेहपुर, मो. शमशाद । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भादर गांव में एक दबंग ग्राम साज की भूमि पर जबरन कब्जा कर रहा है। विरोध करने पर ग्रामीणों को धमकी देता है। इतना ही नहीं उसने पुलिस से सांठगांठ भी बना ली है। पुलिस उल्टा ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज कर रही है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराते हुए एसओ को निलंबित करके दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की माग की है। पुलिस अधीक्षक को दिये गये ज्ञापन में अल्लीपुर भादर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि गांव में पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर रामरखन निवासी भादर पोस्ट अल्लीपुर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दबंगई व गुंडई के बल

एसपी को  शिकायती पत्र देने जाते ग्रामीण।

पर अवैध कब्जा कर रहा है। मना करने पर थाने से सांठगांठ किए हुए है और कहता है जहां चाहो शिकायत कर दो उसका कोई कुछ नहीं कर पायेगा। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत लेकर वह सभी सुल्तानपुर घोष थाना पहुंचे। जहां उल्टा एसओ योगेश सिंह ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज करने लगे। ग्रामीणों ने जब गाली-गलौज का वीडियो बनाया तो मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया। ग्रामीणों ने एसपी से एसओ को निलंबित करते हुए अवैध कब्जा करने वाले दबंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मौके पर प्रधान रेनुका तिवारी, राम बाबू, रामभवन, जसवंत, अवधेश कुमार, राजू कुमार, राजरानी, कमला देवी, कल्लू प्रसाद, राजेश कुमार तिवारी, शिवभवन मौर्या, हरिपाल, शिवपतन आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment