Pages

Friday, August 18, 2023

आंख शरीर का महत्वपूर्ण अंग, इसकी सुरक्षा जरूरी : आयुक्त

आयुक्त और डीएम ने जागरूकता कैंप का फीता काटकर किया शुभारंभ 

आई फ्लू बीमारी से बचाव के लिए निशुल्क हो रहा नेत्र परीक्षण 

बांदा, के एस दुबे । आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आरपी सिंह और जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मण्डलीय चिकित्सालय बांदा में आई फ्लू बीमारी के दृष्टिगत जागरूकता कैम्प का उद्घाटन फीता काटकर किया। आयुक्त ने आई फ्लू बीमारी के बचाव के लिए आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में कहा कि आंख शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसकी सुरक्षा अत्यन्त आवश्यक है। इस समय आंखों की बीमारी से सम्बन्धित संक्रमण रोग आंखों का फैला हुआ है, इससे बचाव के लिए सभी को जागरूक किये जाने एवं सावधानी बरतने के संबंध में बताने के लिए इस कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति की आंखों में दर्द व आंख लाल होने के साथ आई फ्लू बीमारी के लक्षण मिलें तो तत्काल चिकित्सीय सहायता लें। आई फ्लू खतरनाक बीमारी है, इसमें लापरवाही न करें तथा बीमारी से ग्रसित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें। चिकित्सा विभाग में आई फ्लू से सम्बन्धित आवश्यक दवाएं एवं जांच सम्बन्धी व्यवस्थायें उपलब्ध हैं, इसका लाभ प्राप्त करें।

फीता काटकर कैंप का उदघाटन करते आयुक्त व डीएम

शिविर में नेत्र चिकित्सक डा. एसपी गुप्ता ने बताया कि आई फ्लू बीमारी के होने से आंख में खुजली, दर्द व चकाचौंध होने लगती है और आंख लाल हो जाती है। इसके बचाव के लिए आंखों को शुद्ध ठण्डे पानी से धोएं। साफ रुमाल व तौलिये का उपयोग करें, धूल, धुआं, व धूप से आंखों को बचाएं तथा धूप में निकलते समय काले चश्में का प्रयोग करें। इस बीमारी में बिना चिकित्सक की सलाह के किसी प्रकार की दवा आंख में न डालें, क्योंकि गलत दवा पड़ने से आंख की रोशनी जाने का भी खतरा हो सकता है। यह एक संक्रामक बीमारी है जो एक-दूसरे के की वस्तुओं के सम्पर्क फैलती है। इसलिए बचाव अत्यन्त आवश्यक है। इस अवसर पर अतर्रा पैरामेडिकल साइन्स की छात्राओं ने अर्चना तिवारी के नेतृत्व में आई फ्लू रोग से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा इससे होने वाले हानि तथा बचाव के तरीकों की जानकारी दी।ं अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. विजयपथ द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, सीएमएस डा. एसएन मिश्रा, डा. वीपी वर्मा, डा. मनोज राजपूत सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment