चोरी में प्रयुक्त बाइक और सब्बल समेत अन्य सामान बरामद
बांदा, के एस दुबे । बिसंडा पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ही चोरी का खुलासा कर दिया। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि चोरों ने बिसंडा क्षेत्र के बबेरू रोड स्थित ग्राम सया में किराना दुकान का दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर ली थी। चोरी की घटना का बिसण्डा पुलिस द्वारा सूचना के 24 घण्टे के भीतर सफल अनावरण करते हुए 4 अभियुक्तों को
पुलिस गिरफ्त में चोरी के माल के साथ अभियुक्त |
गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में होरीलाल पटेल पुत्र भगवानदीन निवासी जुगरेहली बबेरू, सूरज पटेल पुत्र धनेश पटेल निवासी ग्राम साथी बबेरू, प्रियांशू पटेल पुत्र शीतल प्रसाद पटेल निवासी ग्राम साथी बबेरू और जितेन्द्र पटेल पुत्र जगतनारायण निवासी ग्राम मिलाथू थाना बिसण्डा शामिल हैं। इनके पास से चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक लोहे का सब्बल, चार मोबाइल, 44 पैकेट गुटखा, 26 पैकेट सिगरेट, 32 पैकेट बीड1ी, एक किलो सुपाड़ी, 23 पैकेट पान मसाला बरामद किया गया है।
No comments:
Post a Comment