Pages

Saturday, August 5, 2023

तीसरे दिन जारी रहा माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना

बाँदा, के एस दुबे  - प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जनपद के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, बांदा में अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन/ धरना  के तीसरे दिन धरना दिया। ज्ञातव्य की विगत 30 माह से जनपद बांदा के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का न्यू पेंशन स्कीम के तहत उनके वेतन से पैसा तो कट रहा है, किंतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बांदा की घोर लापरवाही के कारण यह पैसा शिक्षकों के खातों में नहीं जा रहा है। जिस कारण से हजारों रुपए प्रतिमाह शिक्षकों का सिर्फ ब्याज का नुकसान हो रहा है।  इसको लेकर के पूर्व में कई बार धरना प्रदर्शन किया गया। किंतु कोई फायदा नहीं हुआ और आज तक किसी भी अध्यापक के खाते में


कटौती का एक पैसा भी नहीं गया । परेशान होकर के जनपद के शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में अनिश्चित काल तक धरना देने का निर्णय लिया । इसी क्रम में विगत 3 दिन से लगातार धरना चल रहा है । आज के  धरने का नेतृत्व पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य परिषद के वर्तमान अध्यक्ष यमुना प्रसाद पांडे ने किया । उनके साथ  पनगरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ला रहे।  संचालन जिला अध्यक्ष संतोष द्विवेदी ने किया। इनके अतिरिक्त जुगुल किशोर तिवारी , मंगल प्रसाद, जितेंद्र सिंह, रमा सिंह ,सौरभ चंद्र निगम, अशोक कुमार तिवारी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, कुंज बिहारी, राम मोहन, रमेश कुमार, एफ़ यू खान, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment