Pages

Thursday, August 31, 2023

चंदन सिंह बने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष

बांदा, के एस दुबे । देश से सबसे बड़े संगठन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने चन्दन सिंह को बांदा के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी उनका मनोनयन करते हुए अपेक्षा की है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे। जिलाध्यक्ष चंदन सिंह का कहना है कि कितनी भी विपरीत परिस्थितियां ही सामने क्यों न आ

चंदन सिंह

जायें, वे इस अपनी जिम्मेदारी से कतई पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि वे देश और समाज की भलाई के लिये काम करने आये हैं। कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि उनकी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कभी कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जो देश और समाज विरोधी हो, लेकिन देश और समाज को जोड़े रखने के लिये वे मुद्दों की लड़ाई में कभी झुकेंगे भी नहीं।


No comments:

Post a Comment