Pages

Tuesday, August 29, 2023

लॉ स्टूडेंट गरिमा बानी एक दिन की कोतवाल

दो पक्षों के बीच विवाद का मौके पर किया निस्तारण

बाँदा, के एस दुबे - दिन मंगलवार को संत कृपाल सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ, लामा, बाँदा की एल०एल०बी० की छात्रा गरिमा त्रिवेदी को प्रभारी निरीक्षक, थाना जमालपुर कोतवाली देहात (बाँदा) द्वारा एक दिन का कोतवाल नियुक्त किया गया। विधि छात्रा गरिमा त्रिवेदी ने बताया कि जब भी हमारे    (पुलिस के) समक्ष कोई भी सामाजिक, अपराधिक या आर्थिक समस्या लेकर कोई भी व्यक्ति आता है तो उसका निराकरण बिना किसी भेदभाव के पुलिस द्वारा किया जाता है। नियुक्ति के दौरान मौके पर उपस्थित दो पक्षों के मध्य हुए

विवाद का समझौता भी विधि छात्रा द्वारा कराया गया। प्रभारी निरीक्षक श्री जय चंद्र सिंह ने महाविद्यालय के उपस्थित छात्रों को बताया कि पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार के पद, प्रतिष्ठा अथवा राजनीति से परे होकर सामाजिक एवं व्यवहारिक तथ्यों के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। महाविद्यालय के सचिव श्री यश शिवहरे ने बतौर कोतवाली निरीक्षक की एक दिन की नियुक्ति पर ख़ुशी जताते हुए गरिमा को बधाई प्रेषित की तथा प्राचार्य डॉ० सर्वेश अग्निहोत्री ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम पुलिस और समाज के मध्य एक सेतु का कार्य करते हैं तथा समाज में पुलिस के प्रति द्रण विश्वास पैदा करते हैं। कार्यक्रम में गरिमा के साथ एल०एल०बी० के छात्र दीपक, प्रभात, जय सिंह, सुनील, उमेश, नवल, राम इत्यादि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment