Pages

Sunday, August 6, 2023

आठ माह बाद आकर्षण का केंद्र होगा रेलवे स्टेशन : साध्वी

नीति आयोग के सर्वे में जनपद को मिला पांचवा स्थान 

दुनिया के अन्य स्टेशनों के सापेक्ष होंगे स्थानीय स्टेशन : प्रकाश

केंद्रीय राज्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्य का किया शुभारंभ

फतेहपुर, मो. शमशाद । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसका लाइव प्रसारण देखा गया। उधर स्थानीय स्तर पर जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थानीय रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्य का शुभारंभ करते हुए कहा कि आठ माह बाद यह स्टेशन आकर्षण का केंद्र होगा। नीति आयोग के सर्वे में जनपद को पांचवा स्थान मिला है। केंद्र सरकार देश को विकास की नित नई ऊंचाईयों पर ले जा रही है। 

रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्य का शुभारंभ करतीं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति।

अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में मुख्य अतिथि जिले की सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता, बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, खागा विधायक कृष्णा पासवान, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा आदि की उपस्थिति में रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्यक्रम का माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। साथ ही अमृत भारत योजना के तहत शिलापट का अनावरण किया। छात्राओं ने माँ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि दोआबा की धरती में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 55 रेलवे स्टेशन में फतेहपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकासित/कायाकल्प कार्य में सरकार द्वारा सम्मिलित किया गया है। जिससे जनपदवासियों का मान बढ़ा है। कार्यक्रम को सभी विधायकों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर रेलवे प्रबंधन चन्द्र प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, रेलवे अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


1 comment:

  1. देश का सौभाग्य है ,मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री हैं और देश उन्नति पथ पर अग्रसर है।

    ReplyDelete