Pages

Friday, August 4, 2023

लाखों की लागत से बनी सड़क चंद दिनों में उखड़ी

पालिका के ठेकेदारों के भ्रष्टचार की भेंट चढ़ गयी वीआईपी रोड 

स्कूली बच्चे व श्रद्धालु जलभराव से होकर निकलने को मजबूर

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर नगर पालिका परिषद द्वारा डाक बंगला से तांबेश्वर रोड वाले मार्ग की बनवाई गई सड़क एक वर्ष भर के भीतर ही टूट गयी। सड़क के नाम पर मार्ग के एक हिस्से में सिर्फ गिट्टियां ही बचीं हैं। जगह-जगह बने गड्ढों में बरसात के पानी से मार्ग में भीषण जलभराव है। नगर पालिका के ठेकेदारों के भ्रष्टचार का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। भीषण जलभराव में होकर लोगों को आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बुलेट चौराहा से लेकर डाक बंगला तक की सड़क सदर नगर पालिका परिषद के पिछले बोर्ड के समय बनवाई गई थी। सड़क बनने के एक वर्ष भी नहीं हुए कि सड़क टूट गयी। सड़क के एक हिस्से में गिट्टियां व गड्ढे ही दिखाई दे रहे हैं। बरसात के समय सड़क के दोनों ओर भीषण जलभराव है। जिससे मार्ग पर पड़ने वाले स्कूलों के बच्चों व आने जाने वाले आम जनमानस को इसी जलभराव से होकर जाना मजबूरी है। वहीं

वीआईपी रोड में जलभराव के कारण ध्वस्त मार्ग का दृश्य।

इसी मार्ग पर सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर भी स्थित है। जहां श्रावण मास के दौरान जलाभिषेक करने व दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। जिसमे बड़ी संख्या महिलाओं व बच्चो की भी होती है। सड़क के टूटने व जलभराव की स्थिति की वजह से श्रद्धालुओं को भी इसी स्थिति से होकर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वर्ष भर के अंदर लाखो रुपये की लागत से बनी सड़क का टूटना अपने आपमें बड़ा सवाल है। ठेकेदारों की मनमानी व भ्रष्टचार का दंश आम नागरिकों को भोगना पड़ रहा है। सड़क की दुर्दशा देखकर स्थानीय निवासियों व आम जनता में बेहद आक्रोश देखने को मिला।


No comments:

Post a Comment