Pages

Tuesday, August 29, 2023

सुलह समझौते के बाद तीन दंपति फिर एक साथ रहने को राजी

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने कराया समझौता 

बांदा, के एस दुबे । आपसी मतभेद और विवाद के चलते तीन दंपति अलग रह रहे थे। परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने तीनो दंपतियों को बुलवाया और उनके बीच गिले-शिकवे दूर कराते हुए समझौता कराया। इसके चलते तीन दंपति फिर एक साथ रहने के लिए राजी हो गए। सामाजिक व पारिवारिक रिश्तों को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा परिवारिक आपसी झगड़े को समाप्त कराकर सुलह कराते हुए तीन परिवार को टूटने से बचाया। गोमती पत्नी रज्जू निवासी थाना गिरवां, मंगोली पत्नी छेदी कबीर निवासी लामा थाना कोतवाली देहात, मुबीना खातून पत्नी कौसर निवासी कोतवाली नगर ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पति व ससुरालीजन उनके साथ मारपीट गाली गलौज करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्र

परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद दंपति व टीम के सदस्य

के निस्तारण के लिए प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया। परिवार परामर्श केंद्र पुलिस टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायत को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें परिवार परामर्श केंद्र बुलाया। दोनो पक्षों को समझाया गया। दोनो पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गई। आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा दोनो पक्षों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बैठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने की सलाह दी गई। पुलिस टीम में निरीक्षक सविता श्रीवास्तव, पुलिस काउन्सलर सुरेश चंद्र जायसवाल, उर्दू अनुवादक कनीज़ ज़हरा शामिल रहीं। 


No comments:

Post a Comment