Pages

Saturday, August 19, 2023

भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने पर उतारू

साइकिल यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना 

बांदा, के एस दुबे । लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ साइकिल यात्रा के नौवें दिन परसहर से ग्राम प्रधान एवं अध्यक्ष प्रधान संघ नरैनी, ब्लाक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी नरैनी ने साइकिल यात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। वहां से साइकिल यात्रा भउवा पुरवा, सिंहौती, लहौरा, मटखना, रानीपुर, सौंता, गिरधरपुर कालिंजर, बहादुरपुर, गड्डीहा, नरदहा, सढ़ा मे रात्रि विश्राम करेगी। साइकिल यात्रा गांव-गांव चौपाल लगाकर पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों से संवाद कर रही है। साइकिल यात्रा के नायक आलोक यादव ने बताया कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। संविधान को षड्यंत्र करके कुचला जा रहा है। संविधान में प्राप्त हमारे मौलिक अधिकारों का हनन

साइकिल यात्रियों को हरी झंडी दिखाते सपा नेता

किया जा रहा है। आरक्षण मे कुठाराघात किया जा रहा है। वोटर लिस्टों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का षड्यंत्र पहले भी रचा गया और अभी भी धांधली करने पर सरकार उतारू है। इसलिए हमें इसके लिए अभी से सावधान होने की जरूरत है। अपना नाम वोटर लिस्ट में अनिवार्य रूप से चेक कर लेना हम सबकी जिम्मेदारी है। यात्रा में साथ चल रहे मुलायम सिंह यादव, निवर्तमान जिला महासचिव यूथ ब्रिगेड, पंकज सिंह, रुद्रप्रताप, दिलीप कुमार, अमित, धीरेंद्र कुशवाहा, राकेश यादव, लवलेश मंत्री दीपक रामकिशुन  सहित दो दर्जन साइकिल यात्री मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment