Pages

Saturday, August 5, 2023

विद्यालय के बच्चों को बांटी पठन-पाठन की सामग्री

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रदेश की योगी सरकार के उपक्रम के तहत समाजसेवा की भावना से ओतप्रोत युवकों ने स्कूली बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित की। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने युवकों के कार्य की जमकर प्रशंसा की। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से यूनीफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे के लिए पैसे दिए जाते थे लेकिन स्टेशनरी और पेंसिल जैसी जरूरतों के लिए उन्हें अभिवावकों पर निर्भर रहना पड़ता था। अब सरकार छात्रों को कॉपी-पेन खरीदने के लिए भी अलग से 100 रुपये देगी। इसी क्रम में

 बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री वितरित करते युवा।

क्षेत्रीय युवकों की टीम ने चौडगरा शिक्षा क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल शिवराजपुर में गरीब छात्र एवं छात्राओं के बीच रजिस्टर, पेंसिल बॉक्स एवं पेन वितरित किए। उपहार पाकर जहां बच्चों के चेहरों पर मुस्कान झलकी वही समाजसेवा का बीड़ा उठाने वाले युवकों ने लोगों का आवाहन किया कि वह अपने क्षेत्र के विद्यालयों में कमजोर वर्ग के गरीब बच्चों को स्कूली ड्रेस व पठन-पाठन की सामग्री मुहैया कराएं। एलआईसी अभिकर्ता ओम भदौरिया निवासी दादनखेड़ा व शिवब्रत चौहान को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, अध्यापक मृत्युंजय व लाता देवी ने आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment