चार ट्रकों की बैटरियां खोल ले गये चोर
व्यापारियों ने चौकी प्रभारी से मिल खुलासे की उठाई मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नाराजगी का इजहार किया। चोरों ने रविवार की रात लखनऊ रोड उधन्नापुर के समीप खड़े चार ट्रकों की बैटरियां पार कर दी। जब इसकी जानकारी व्यापार मंडल को हुई तो पदाधिकारियों ने संबंधित चैकी प्रभारी से मिलकर चोरी का खुलासा करते माल बरामदगी किए जाने की मांग की। उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवाई में पदाधिकारी लखनऊ बाईपास चैराहा स्थित चैकी पहुंचे। जहां चैकी इंचार्ज को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उधन्नापुर गांव के समीप स्थित उदय ट्रेडर्स के पीछे रहने वाले रामेंद्र प्रकाश शुक्ला व संजय कुमार की चार पहिया वाहन व चार ट्रक खड़े थे। रविवार की रात चोरों ने सभी चार ट्रकों की बैटरियां पार कर दी। वार्ड अध्यक्ष मो. इमरान ने घटना की जानकारी व्यापार मंडल को दी। जिस पर ज्ञापन देने
चौकी प्रभारी को ज्ञापन देने जाते व्यापारी। |
आये हैं। उन्होने कहा कि इसके पूर्व लखनऊ बाईपास निवासी शरद मौर्या के यहां से 65 हजार रुपये का पैनल चोरी हुआ था। ट्रक बाड़ी मेकर शकील अहमद के यहां से एक लाख रुपये का सामान व राजकुमार फल वाले का चार हजार रुपये का गुल्लक चोरी हुआ था। जिसमे किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। उन्होने सभी चोरियों का खुलासा करके माल बरामदगी किए जाने की मांग की है। चैकी प्रभारी सुमित कुमार ने घटना को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है। उद्योग व्यापार मण्डल ने स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक करके समस्त मोटर वाहनों व मैकेनिकों के परिचय पत्र जारी करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर मो इमरान, संजय कुमार, रामेन्द्र प्रताप, मो. शमशाद, शकील अहमद, शाबान, मुलायम सिंह, शरद मौर्या उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment