Pages

Monday, August 14, 2023

छठवें सोमवार पर शिवालयों में उमड़े भक्त

शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर कांवड़ियों ने चढ़ाया जल 

फतेहपुर, मो. शमशाद । सावन माह के छठवें सोमवार को जिले भर के शिवमंदिर भक्तों से गुलजार रहे। शहर के शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया और सवांरा गया था। सुबह-शाम दोनों पहर जयकारों की गूंज से आसपास का वातावरण गुंजायमान रहा। पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। सावन माह के सभी सोमवारों को शिवालयों में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए साज सज्जा का काम तो पहले से ही पूरा कर लिया गया था। छठवें सोमवार को होने वाली पूजा अर्चना के लिए उसे और भव्यता प्रदान करने के लिए रविवार को अंतिम रूप दिया गया। सुबह भोर से ही भगवान शंकर की पूजा अर्चना व दर्शन का दौर प्रारंभ हो गया। जिसके लिए रात से ही भक्तो की लाइन लग गई। भोर

तांबेश्वर मंदिर में शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते भक्त।

में सबसे पहले कांवरियों द्वारा गंगा से लाये गये जल से जलाभिषेक किया गया। इसके साथ पूजा-अर्चना का सिलसिला प्रारंभ हो गया। जिसमें बेलपत्र, फूल, धतूरा, दूध-दही समेत पूजा में लगने वाली अन्य सामग्री के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना में लगने वाली अन्य सामग्री की दुकानों में भक्तो की भारी भीड़ रही। मेला जैसा माहौल रहा। तांबेश्वर मंदिर के अलावा कृष्ण बिहारी नगर स्थित मोटे महादेवन, मसवानी स्थित कालिकन मंदिर, शीतला मंदिर आदि मंदिरों में भोले शंकर की पूजा अर्चना का सिलसिला सुबह से शाम तक जारी रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रमुख मंदिरों के बाहर पुलिस बल भी तैनात रहा। साथ ही नगर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया।


No comments:

Post a Comment