Pages

Wednesday, August 30, 2023

घर-घर जाकर नष्ट किया जाए डेंगू लारवा: डीएम

इंदिरा नगर और स्टेशन रोड में फागिंग कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने डेंगू के बचाव के लिए बुधवार को शहर के स्टेशन रोड एवं इंदिरा नगर में साफ सफाई तथा मच्छरों से बचाव के लिए की जा रही फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि वह अपने घरों में पानी एकत्र न होने दें तथा पानी को ढककर रखें। कूलर आदि की सफाई रखें तथा अपने घरों को साफ सफाई कर स्वच्छ रखें

निरीक्षण के दौरान मुहल्लेवासियों से बातचीत करतीं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

जिससे कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा डेंगू लार्वा को घर-घर चेक कराकर नष्ट करने कार्रवाई कराई स इसके साथ नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा नियमित नियमित रूप से साफ सफाई कराए जाने तथा पार्किंग कार जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर अनिल श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी तथा नगर पालिका के अधिकारी का उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment