Pages

Wednesday, August 2, 2023

सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए समितियों को करें सक्रिय

कार्य योजना बनाकर समितियों की बढ़ायें आय 

फतेहपुर, मो. शमशाद । डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सहकारिता आंदोलन को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ कर मजबूत करने के दृष्टिगत जनपद में निष्क्रिय सहकारी समितियों को सक्रिय किया जाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी डाटा बेस से विश्लेषण के अनुसार बउद्देशीय पैक्स, प्राथमिक डेरी, मत्स्य सहकारी समितियों को कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन कराया जाये। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों की आय बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें। साथ ही संबंधित हितकारों से समन्वय बनाकर सहकारी

बैठक में हिस्सा लेतीं डीएम व अन्य।

समितियों को बढ़ावा दिया जाये। सहकारी समितियों के निबंधक द्वारा नई प्राथमिक साहकारी समितियों के पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये। पंचायत/ग्राम स्तर पर प्राथमिक सहकारी समितियों को सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा व लाजिस्टिक सहायता प्रदान कराया जाये। इस अवसर पर एआर कोआपरेटिव, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट मैनेजर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जनरल मैनेजर जिला दुग्धसंघ, अपर जिला सहकारी आधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment