Pages

Wednesday, August 9, 2023

पुलिस कर्मियों को दिलाई गई पंचप्रण की शपथ

बांदा, के एस दुबे । बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को अमृतकाल के पंचप्रण की शपथ दिलाई। मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर

शपथ दिलाते एसपी अंकुर अग्रवाल

तिरंगा अभियान” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारियो को अमृत काल के पंचप्रणकी शपथ दिलाई गयी जिसमें विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानें, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर सम्भव प्रयास करने, देश की समृद्ध विरासत
शपथ ग्रहण करते पुलिस अधिकारी व कर्मी

पर गर्व व उसके उत्थान के लिए हमेशा काम करने तथा देश की एकता, एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहने एवं नागरिकों की कर्तव्य की भावना की शपथ ली गई।  इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना, कार्यालयों पर समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण को पंचप्रण का शपथ दिलायी गई।


No comments:

Post a Comment