परिवार परामर्श केंद्र ने दो परिवारों को टूटने से बचाया
बांदा, के एस दुबे । आपसी मनमुटाव और घरेलू कारणों के चलते अलग रह रहे दो दंपतियों को परिवार परामर्श केंद्र में बुलवाया गया। इसके बाद दोनो पक्षों की बातें सुनी गईं। दोनो पक्षों के बीच सुलह कराते हुए एक बार फिर दोनो दंपतियों को एक साथ रहने के लिए राजी किया गया। पैलानी थाना क्षेत्र के सांड़ी गांव निवासी सोमवती पत्नी महेंद्र कुमार और हीरू देवी पत्नी ब्रजभूषण निवासी ग्राम पिस्टा चौकी बिलगांव ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पति व ससुरालीजन उनके साथ मारपीट गाली गलौज करते हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया गया। परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा शिकायतकर्ताओं की
परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद दंपति व समझौता टीम के सदस्य |
शिकायत को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनो पक्षों को समझाया गया। दोनो पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गई। आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा दोनो पक्षों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने की सलाह दी गई तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्य बनाकर रहें। समझौता कराने वाली टीम में निरीक्षक सविता श्रीवास्तव, पुलिस काउंसलर रिज़वान अली, महिला आरक्षी आशा, उर्दू अनुवादक कनीज़ ज़हरा शामिल रहीं।
No comments:
Post a Comment