Pages

Tuesday, August 22, 2023

अनुशासन व नियमितता सफलता का मूल मंत्र : सरिता

नई शिक्षा नीति की नवागंतुक छात्राओं को दी जानकारी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता की अध्यक्षता में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में विज्ञान व कला संकाय के नवागंतुक छात्राओं हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में एक अनुगम (अभिविन्यास) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया तत्पश्चात डॉ0 रेखा वर्मा ने सभी विभाग प्रभारी व सेल प्रभारी एवं नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत एवं बैज अलंकरण किया। संगीत गायन विभाग की छात्राओं ने गायन विभाग के विभाग प्रभारी डॉ0 चंद्रभूषण के नेतृत्व में स्वागत गीत के माध्यम से सभी का स्वागत किया। नवप्रवेशित छात्राओं का स्वागत महाविद्यालय की वरिष्ठ छात्राओं ने तिलक लगाकर एवं अक्षत छिड़ककर किया। आइक्यूएसी प्रभारी प्रोफेसर

स्वागत गीत प्रस्तुत करता गायन विभाग।

लक्ष्मीना भारती ने नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्राओं द्वारा विषय का चुनाव जीवन का सबसे निर्णायक चुनाव है। उनके भविष्य की दिशा इसी चुनाव से निश्चित होगी। महाविद्यालय स्तर पर संचालित विभिन्न गतिविधियों एनएसएस, एनसीसी, रेंजर्स, डिजी शक्ति, परीक्षा, छात्रवृत्ति, ग्रीवेंस सेल मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से सेल प्रभारियों ने जानकारी प्रदान की। डॉ. चारू मिश्रा ने छात्राओं को सेल के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता ने कहा कि अनुशासन नियमितता और लक्ष्य प्राप्ति हेतु दृढ़ता ही किसी भी सफलता का मूल मंत्र है। नए विद्यार्थी जीवन में मिले इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और अपना मार्ग प्रशस्त करें। संचालन जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार ने किया। अंत में प्रोफेसर गुलशन सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मीरा पाल, प्रोफेसर शकुंतला, प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती, डॉ. प्रशांत द्विवेदी डॉ. रेखा वर्मा, डॉ. अजय कुमार, रमेश सिंह, बसंत कुमार सिंह, डॉ. रामदर्शन, डॉ. चंद्र भूषण, डॉ. ज्योति, डॉ. जिया, अनुष्का छौंकर, डॉ. राजकुमार, आनंद भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment