सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर की गई अभद्र टिप्पणी पर जताई नाराजगी
बयान वापस न लिया तो महंत राजूदास व सुभासपा के अध्यक्ष का होगा पुतला दहन
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा सपा के वरिष्ठ नेताओं पर अभद्र टिप्पणी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। झूठे भगवाधारियों को यादव महासभा सबक सिखाने का काम करेगी। यदि महंत राजूदास व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बयान वापस लेकर मांफी न मांगी तो दोनों का पुतला दहन किया जायेगा। यह बात अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने कही। उन्होने कहा कि महंत राजूदास के साथ-साथ सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बोल बिगड़ गये हैं। राजूदास ने सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर युवक द्वारा किए गये जूते से प्रहार का मुद्दा उठाते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भविष्य में जूतों से पीटने वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए यादव महासभा के अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने कहा कि यह उनकी मानसिकता
यादव महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव। |
को उजागर करता है। भगवा वस्त्र पहन लेने से कोई संत नहीं हो जाता। ऐसे झूठे भगवाधारियों को यादव महासभा सबक सिखाना अच्छे से जानती है। इसके अलावा उन्होने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर द्वारा यादव समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होने कहा कि ओम प्रकाश राजभर मानसिक कमजोर हो गये हैं। ऐसे लोगों को अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि राजभर ने अपनी भाषाशैली न सुधारी तो वह दिन दूर नहीं जब उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में मोर्चा खोला जायेगा। श्री चौधरी ने कहा कि महंत राजूदास व ओम प्रकाश राजभर ने यदि अपने-अपने बयान वापस लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांफी न मांगी तो इन दोनों का पुतला दहन पूरे जिले में किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment