Pages

Tuesday, August 22, 2023

बिजली संकट से परेशान किसानों का प्रदर्शन

समगरा पावर हाउस की बिजली व्यवस्था धड़ाम 

आपूर्ति न मिलने से सूख रही है धान की फसल 

बांदा, के एस दुबे । किसानों को बिजली समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। समय से बिजली आपूर्ति न मिलने की वजह से किसानों के ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहे हैं, इसके चलते धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। मंगलवार को क्षेत्रीय किसानों ने प्रदर्शन किया और अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। तहसील बबेरू के समगरा क्षेत्र के किसानों ने दिए गए ज्ञापन में बताया है कि समगरा पावर हाउस में वर्तमान में चार फीडर हैं। प्रत्येक पफीडर में अलग-अलग लाइनमैन होना चाहिए। समगरा पावर हाउस का एरिया बहुत बड़ा है और बिजली की खपत भी

 जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए किसान

अधिक हैं जबकि पावर हाउस में सिर्फ पांच एमबीए का एक ही ट्रांसफार्मर है। मशीनें पूरी तरह से जर्जर हैं। आए दिन मशीनों में ब्लास्ट होता रहता है। ऐसी स्थिति में किसानों की धान की फसल सूखने की कगार में है। कई बार जेई और एसडीओ के साथ ही बिजली अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों की मांग है कि समसुद्दीन फीडर में अतिशीघ्र लाइनमैन की तैनाती की जाए। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। पुरानी जर्जर मशीनें बदलकर नई मशीनों को लगाया जाए ताकि बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न न हो। किसानों ने चतावनी दी है कि समस्या का समाधान न हुआ तो आगामी 28 अगस्त को समगरा पावर हाउस में भूख हड़ताल की जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय किसान महानंद सिंह पटेल, विजयनारायण सिंह, परभू, विक्रम सिंह, संजीव कुमार, रामकिंकर, अभिषेक, सुरेश, विपिन सिंह आदि तमाम किसान मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment