Pages

Saturday, August 19, 2023

कल हड़ताल पर रहेंगे चित्रकूटधाम मंडल के अधिवक्ता

22 से मंडल के अधिवक्ता राजस्व न्यायालयों व उप निबंधक कार्यालयों का करेंगे बहिष्कार 

चारों जिलों के अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल और अतर्रा के बार संघ की हुई बैठक 

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा के एसडीएम नमन मेहत के आचरण और व्यवहार के साथ ही अधिवक्ताओं के प्रति अमर्यादित भाषाशैली के चलते अतर्रा बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता कई दिनों से न्यायिक कार्य से विरत हैं। इसके साथ ही क्रमिक अनशन कर रहे हैं। रार लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में मंडल के चारों जिलों के अधिवक्ता प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई। इसमें अतर्रा बार संघ अध्यक्ष भी शामिल रहे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 अगस्त को चित्रकूटधाम मंडल के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। इसके साथ ही 22 अगस्त से चारों जिलों के जिला अधिवक्ता संघ राजस्व न्यायालयों व उप निबंधक कार्यालयों का बहिष्कार करेंगे। उप जिलाधिकारी अतर्रा का तबादला किए जाने की मांग पर अड़े अधिवक्ताओं की लड़ाई लगातार तेज होती जा रही है। अतर्रा के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए

बैठक को संबोधित करते जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे

लगातार क्रमिक अनशन पर डटे हुए हैं। शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला अधिवक्ता संघ हमीरपुर, जिला अधिवक्ता संघ महोबा, जिला अधिवक्ता संघ चित्रकूट व अतर्रा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव व प्रतिनिधि मंडल तथा जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी की उपस्थिति में बैठक हुई। इसमें जिला अधिवक्ता संघ हमीरपुर के जिला जज के विरुद्ध किए जा रहे अमर्यादित कार्य शैली के विरुद्ध जिला अधिवक्ता संघ हमीरपुर का मुद्दा भी शामिल रहा। इन दोनो मामलों मे समर्थन में अग्रिम रणनीति सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला अधिवक्ता संघ बांदा के अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे द्वारा सभी की बातें सुनने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 21 अगस्त को अतर्रा बार एसोसिएशन व जिला अधिवकता संघ हमीरपुर को समर्थन देते हुए चारों जिले के जिला अधिवक्ता संघ न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। इसके साथ ही 22 अगस्त से चारों जिलों के जिला अधिवक्ता संघ राजस्व न्यायालयों व उप निबंधक कार्यालयों का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। जब तक तहसील अतर्रा के एसडीएम नमन मेहता का स्थानांतरण तहसील अतर्रा से अन्यत्र नहीं कर दिया जाता, तब तक यह सिलसिला जारी रहेगा। 


No comments:

Post a Comment