अपर जिला जज ने किया ध्वजारोहण
जनजागरूकता तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी
बांदा, के एस दुबे । मेरी माटी, मेरा देश, मेरा अभिमान के तहत रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा के संरक्षण में जिला परिषद रोड पर स्थित जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि अंजू काम्बोज अपर जिला जज व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ध्वजारोहण किया। इसके बाद पौधरोपण भी किया गया। इसके बाद जनजागरूकता तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यों, गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जनजागरूकता तिरंगा यात्रा का संचालन सुनील सक्सेना संगठन मंत्री और अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी के द्वारा किया गया। तय मार्ग पर जाने के
तिरंगा यात्रा में शामिल सोसाइटी पदाधिकारी सदस्य व अन्य |
बाद सकुशल जिला कार्यालय में तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। 77वे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में रिज़वान अली अध्यक्ष, हसमत अली उपाध्यक्ष, सुनील सक्सेना संगठन मंत्री, योगेश सिंह गहलोत कार्यालय अधीक्षक, मोहम्मद अज़हर महामंत्री, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी, अख्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, अंसार अहमद सिद्दीकी समाजसेवी, राशिद भाई स्टेनो अपर जिला जज विधिक सेवा प्राधिकरण, इरफ़ान खान शाखा प्रमुख खाईंपार, अलीम खान शाखा प्रमुख मर्दननाका, मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलरनाका, मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, जावेद खान शाखा प्रमुख हरदौल
ध्वजारोहण करतीं न्यायाधीश अंजू कांबोज |
तलैया, मोहम्मद अतहर शाखा प्रमुख छिपटहरी, तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, रीना कन्नौजिया महिला उपाध्यक्ष, प्रीति शिवहरे महिला संगठन मंत्री, रश्मि शुक्ला पूजा, फरजाना बेगम, रिया खान, मंजू पाल, रंजना, नग्गो खातून, मीना खातून, नईम खान, मोहम्मद दानिश, रफ़त अली पप्पू, अलीमुददीन, अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू, मोहम्मद अख़्तर, नज़ाकत अली, नसीम खान, शेखू खान, इरफ़ान हुसैन, चन्द्रशेखर धुरिया, जीतेन्द्र धुरिया, मोहम्मद आफ़ताब, मोहम्मद सईद, मोहम्मद मुईन, मोहम्मद दानिश, सुरेश कुमार साहू, जमशेद खान, मोहम्मद शरीफ़ ,इरफ़ान खान सदस्यगण आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment