जेंडर, स्वास्थ्य, कानून पर लखनऊ से आये ट्रेनर
महुआ ब्लाक के पांच गावं से आये किशोर
बांदा, के एस दुबे । महुआ ब्लाक के 5 गांव भवाई, कलहरा, हुसैनपुर, सराय जादीद, पनगरा के 28 किशोरो के साथ वनांगना संस्था द्वारा तरंग मेरे सपने मेरी उड़ान कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। संस्था वरिष्ठ संदर्भ समूह शबीना मुमताज़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रवेश कुमार आराधना सिंह सहयोग लखनऊ और मित्र बुंदेलखंड से महेन्द्र कुमार विशेष रूप से रिसोर्स परसन की भूमिका मे शामिल रहे। प्रवेश जी ने प्रतिभागियों को बताया की आर के एस के ( राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम) के तहत क्या क्या सुविधाएं दी जाती है। साथ हि उन्होंने सविधान के मूल्य अधिकारों को बताते हुए, समता और समानता को विस्तार से बतया। महेन्द्र
जी ने बताया की मानसिक हिंसा से हम सबके स्वास्थ्य पर इसका क्या असर पड़ता है। बेड टच और गुड टच को कैसे पहचाना जा सकता है। अगर आपके साथ बेड टच हो रहा है तो अपने घर में ज़रूर बताये। जुनेद और घनश्याम ने बताया की लडकियों के लिए अभी भी रोक टोक बहुत ज़्यादा है।युवराज और समीर ने कहा की अबसे अगर किसी लड़की के साथ छेड़खनी होगी तो हम लोग उसको रोकेंगे।कार्यक्रम में लीडर रहे प्रिंस, आशु, परवेज, प्रेमबाबू, चंद्रभान, दीपक, सुहेल ने बढ़चढ़कर भाग लिया।संस्था कार्यकर्ता शोभा देवी और नत्थू ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाई।
.jpg)

No comments:
Post a Comment