बु वि के बिजनेस वेंचर लैब से मिलेंगे वाणिज्य एवं प्रबंधन के छात्रों को रोजगार के नए अवसर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, September 20, 2023

बु वि के बिजनेस वेंचर लैब से मिलेंगे वाणिज्य एवं प्रबंधन के छात्रों को रोजगार के नए अवसर

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के द्वारा सितंबर महीने में वाणिज्य एवं प्रबंधन ने छात्रों के लिए वेंचर लैब की स्थापना की जाएगी। जिसके अंतर्गत कॉमर्स, बैंकिंग और मैनेजमेंट के छात्रों को पूरा लाभ पाने का अवसर प्राप्त होगा। इसमें उन्हें वित्तीय प्लानिंग व फंडिंग ,परामर्श व नेटवर्किंग, पिचिंग व प्रेसनोटेशन कौशल, विपणन यानि मार्केटिंग अनुसंधान, विश्लेषण और उद्यमिता की जानकारी दी बिजनेस लैब के माध्यम से दी जाएगी जो उनके लिए भविष्य में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। समन्वयक डॉ.संदीप अग्रवाल के निर्देशन में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा "एक दिवसीय औद्योगिक उन्मुखीकरण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया था। साथ ही बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच आने वाले कुछ समय में एक एमओयू साइन होगा जिसके फलस्वरूप छात्रों को सरकारी बैंक में काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


काफ़ी सारी कंपनियों ने सितंबर के महीने में अपनी प्लेसमेंट ड्राइव्स के साथ-साथ नेट लैब प्राइवेट लिमिटेड को भी शामिल किया है जिसके 3 छात्रों के सिलेक्शन में -छोटू राजा (एमबीए) को प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए हायर किया गया है, अभिषेक जटारिया (बीटेक) और प्राची (बीटेक) का सिलेक्शन हुआ जिसमें उन्हें (5-7 लाख सालाना) का पैकेज दिया गया। इंजीनियरिंग के छात्र - रितिक शुक्ला, आशीष कुमार तिवारी और आनंद कुमार प्रजापति (बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन) की जिंका सिलेक्शन गिफ्ट रिंग इनोवेशन एंड एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड मैं इ स्टाइपेंड आधारित इंटर्नशिप पर चयन हुआ है, स्काई फॉक्स प्राइवेट लिमिटेड   मैं आशीष निगम (एमबीए) जिनका औस्तान पैकेज 3 - 4 लाख रुपये प्रति वर्ष है । छात्रों के चयन पर प्रो एमएम सिंह ने खुशी जताते हुए शुभ आशीष दिए । कार्यक्रम के दौरान डा संजय सिंह, अंकित, हर्षित, संजय और सृष्टि तिवारी आदि मौजुद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages