बबेरू/बांदा, के एस दुबे । बबेरू कोतवाली में आगामी गणेश महोत्सव व सर्राफा मार्केट में सुरक्षा को लेकर की गई फीस कमेटी की बैठक, सीओ के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए है, रविवार की दोपहर बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता पर आगामी गणेश महोत्सव एवं सर्राफा मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई, जिसमें गणेश महोत्सव पर शांतिपूर्वक त्योहार मनाए जाने की लोगों से अपील की गई, वहीं गणेश विसर्जन पर शांतिपूर्वक करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सर्राफा व्यवसाइयों से सुरक्षा को लेकर भी बात कही गई है,और सभी सर्राफा व्यवसाइयों से पुलिस क्षेत्रधिकारी राकेश
कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने सभी को सीसीटीवी कैमरा अच्छे क्वालिटी की लगाने की निर्देश दिए, ताकि कोई भी घटना अगर किसी सर्राफा व्यवसाइयों के ऊपर करते हैं तो, कम से कम उसका फोटो और वीडियो सही देखा जा सके, वही सभी शराफत व्यवसाइयों में बताया कि हमारे दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं, और जो सही नहीं है उसको नए कैमरे लगवा दिए जाएंगे लगभग आधा सैकड़ा सर्राफा व्यवसाय गणेश महोत्सव पंडाल के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment