अगले चुनाव में बसपा के पास होगी सत्ता की चाबी
सर्वेश कुमार गौतम बने नगर महासचिव
फतेहपुर, मो. शमशाद । बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा की एक बैठक आबूनगर मुहल्ले में आयोजित हुई। बैठक के दौरान पार्टी की नीतियों एवं रीतियों से अवगत कराते हुए मिशन में जुट जाने का आहवान किया। बसपा नेताओं ने दावा किया कि अगले चुनाव में पार्टी के पास सत्ता की चाबी होगी। बैठक की मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व प्रत्याशी मो. आसिफ एडवोकेट ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री आसिफ ने कहा कि बसपा पार्टी ही नहीं एक विचारधारा है। संविधान के बताए हुए रास्ते पर चल रही है। अगर इस देश में कोई पार्टी बहुजन समाज के लोगों व संविधान की रक्षा कर सकती है वह सिर्फ बसपा ही है। हम लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि पार्टी को तमाम लोगों ने अपने खून पसीने से सीचा है। जो लोग यह
![]() |
| बैठक को संबोधित करते जिला उपाध्यक्ष मो. आसिफ एडवोकेट। |
कहते हैं कि बसपा खत्म हो गई है ऐसा नहीं है। बसपा एक राष्ट्रीय पार्टी है, अगले चुनाव में पार्टी के पास सत्ता की चाबी होगी। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष गाज़ी अब्दुर रहमान गनी ने कहा कि पार्टी ने अपने शासनकाल में वंचित, शोषित, पीड़ित लोगों के लिए काम किया है। चाहे मामला सुरक्षा व्यवस्था का रहा हो या फिर रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा का। सभी में पार्टी खरी उतरी है। संगठन मजबूती के उद्देश्य से नगर अध्यक्ष ने सर्वेश कुमार गौतम को नगर महासचिव मनोनीत किया। बैठक का संचालन पूर्व सभासद धीरज कुमार बाल्मीकि ने किया। इस मौके पर अजय कुमार मौर्य, पूर्व सभासद दूल्हा भाई, संजय, राहुल गौतम सहित तमाम कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment