महिला आरक्षण विधेयक पास होने पर बुंदेली सेना ने प्रधानमंत्री को कहा जननायक और मसीहा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 22, 2023

महिला आरक्षण विधेयक पास होने पर बुंदेली सेना ने प्रधानमंत्री को कहा जननायक और मसीहा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  - महिला आरक्षण विधेयक पास होने के साथ ही इतिहास रच गया l लोकसभा के बाद राज्यसभा में  दलों ने एकसाथ आाकर इस विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी l एक तिहाई सीटों पर महिलाएं सांसद बना करेंगी l यह कानून लागू होने में अभी भले ही वक्त लगे लेकिन कानून पास कराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान को सदियों तक याद किया जाएगा l बुंदेली सेना ने प्रधानमंत्री को जननायक और मसीहा करार देकर आभार जताया है l  बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा में महिला शक्ति वन्दन अधिनियम 2023 पास हो गया l दोनो सदनों में पक्ष और विपक्ष ने महिलाओं के लिए लाए गए इस कानून पर अपनी मुहर लगाई l देश में महिलाओं का हमेशा से योगदान रहा है l महिलाओं ने हर क्षेत्र में शोहरत के झंडे


लहराए हैं l इतिहास गवाह है कि लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई होल्कर, सावित्री फुले, बेगम हजरत महल, एनी बेसेंट, रानी चेनम्मा, रानी दुर्गावती जैसी न जाने कितनी अनगिनत महिलाओं ने देश को गौरवान्वित किया l आज फाइटर जेट उड़ाने से लेकर  विज्ञान तक, डॉक्टर, वकील, पत्रकार, राजनेता, सफल उद्यमी, पुलिस और फ़ौज में हर जगह बेटियाें की धमक है l हमारे देश की राष्ट्रपति महिला हैं और ऐसे में महिलाओं के लिए लाया गया महिला शक्ति वन्दन अधिनियम मील का पत्थर है l कुछ वर्षों बाद सांसद बनकर एक तिहाई सीटों पर महिलाएं देश का प्रतिनिधित्व करेंगी lप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदियों तक महिला कानून के लिए याद किया जाएगा l महिला कानून पास होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मसीहा बन गये हैं l न चाहते हुए भी पूरे विपक्ष ने कानून पर अपनी सहमति जताई और इतिहास रच गया l

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages