चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि - महिला आरक्षण विधेयक पास होने के साथ ही इतिहास रच गया l लोकसभा के बाद राज्यसभा में दलों ने एकसाथ आाकर इस विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी l एक तिहाई सीटों पर महिलाएं सांसद बना करेंगी l यह कानून लागू होने में अभी भले ही वक्त लगे लेकिन कानून पास कराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान को सदियों तक याद किया जाएगा l बुंदेली सेना ने प्रधानमंत्री को जननायक और मसीहा करार देकर आभार जताया है l बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा में महिला शक्ति वन्दन अधिनियम 2023 पास हो गया l दोनो सदनों में पक्ष और विपक्ष ने महिलाओं के लिए लाए गए इस कानून पर अपनी मुहर लगाई l देश में महिलाओं का हमेशा से योगदान रहा है l महिलाओं ने हर क्षेत्र में शोहरत के झंडे
लहराए हैं l इतिहास गवाह है कि लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई होल्कर, सावित्री फुले, बेगम हजरत महल, एनी बेसेंट, रानी चेनम्मा, रानी दुर्गावती जैसी न जाने कितनी अनगिनत महिलाओं ने देश को गौरवान्वित किया l आज फाइटर जेट उड़ाने से लेकर विज्ञान तक, डॉक्टर, वकील, पत्रकार, राजनेता, सफल उद्यमी, पुलिस और फ़ौज में हर जगह बेटियाें की धमक है l हमारे देश की राष्ट्रपति महिला हैं और ऐसे में महिलाओं के लिए लाया गया महिला शक्ति वन्दन अधिनियम मील का पत्थर है l कुछ वर्षों बाद सांसद बनकर एक तिहाई सीटों पर महिलाएं देश का प्रतिनिधित्व करेंगी lप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदियों तक महिला कानून के लिए याद किया जाएगा l महिला कानून पास होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मसीहा बन गये हैं l न चाहते हुए भी पूरे विपक्ष ने कानून पर अपनी सहमति जताई और इतिहास रच गया l


No comments:
Post a Comment