Pages

Friday, September 1, 2023

लाठीचार्ज और हत्या से अधिवक्ताओं में गुस्सा, आज होगा डंडा पूजन

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ने कहा : शासन और प्रशासन से उठ गया विश्वास 

आत्मरक्षा के लिए अधिवक्ता अपने साथ रखेंगे डंडा 

बांदा, के एस दुबे । इन दिनों अधिवक्ताओं के साथ सितम किया जा रहा है। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज की गई। इस घटना के कुछ ही घंटे के बाद गाजियाबाद में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इन घटनाओं से नाराज अधिवक्ताओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दुबे ने मीडिया से वार्ता की। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन से अधिवक्ताओं का विश्वास उठ चुका है। कहा कि शनिवार को अधिवक्ता अपने-अपने घरों से एक-एक डंडा लाएंगे और उन डंडों का अधिवक्ता संघ परिसर में दोपहर के समय पूजन किया जाएगा। 

मीडिया से बात करते जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश दुबे

हापुड़ में जिस तरह से पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया, उस कृत्य की अधिवक्ता संघ ने कड़ी निंदा की। इसके कुछ घंटे बाद ही गाजियाबाद तहसील में अधिवक्ता मनोज चौधरी के चेबर में घुसकर अराजकतत्वों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज से आहत अधिवक्ताओं का गुस्सा तब और परवान चढ़ गया जब गाजियाबाद में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ताओं सूबे के अधिवक्ता 30 अगस्त को न्यायिक कार्य से विरत रहे और घटनाओं पर आक्रोश जाहिर किया। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिवक्ता कलम के दम पर लोगों को न्याय दिलाने का काम करता है, लेकिन उन्हीं पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। लाठीचार्ज करने के बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ ही संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी। श्री दुबे ने कहा कि शासन और प्रशासन से अधिवक्ताओं का अब विश्वास उठ गया है। शनिवार को सभी अधिवक्ता अपने घर से एक-एक डंडा लाएंगे। अधिवक्ता संघ परिसर में मंदिर के पास दोपहर एक बजे डंडा पूजा किया जाएगा। श्री दुबे ने कहा कि अगर हापुड़ में हुई लाठी चार्ज जैसी कोई घटना की पुनरावृत्ति की जाती है या फिर अधिवक्ताओं पर दमनात्मक कार्यप्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है तो आत्मरक्षार्थ अधिवक्ता अपने पास डंडा रखेंगे। स्थानीय अधिवक्ता संघ ने हापुड़ और गाजियाबाद अधिवक्ता संघ को पत्राचार व दूरभाष के माध्यम से पूरा सहयोग व समर्थन का आश्वासन दिया है। अधिवक्ता संघ ने कहा है कि संघर्ष में कंधे से कंध मिलाकर साथ दिया जाएगा। अधिवक्ताओं से साथ होने वाले दमनीय कृत्य किसी दशा में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। 

अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

नरैनी। अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज किए जाने तथा अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने मामले को लेकर एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन संघ ने निंदा करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित कर ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीराम शर्मा की अगुवाई में उप जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि तहसील हापुड़ में अधिवक्ताओ के ऊपर पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से लाठी चार्ज किया गया। पुलिस द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए मनमानी तरीके से अधिवक्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए गए हैं तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने उच्चस्तरीय जांच एक सेवा निवृत उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में कराए जाने की मांग की है ताकि सही तथ्य प्रकाश में आएं। 

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता 

नरैनी। गाजियाबाद में सरेआम अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर किए गए हत्या की विरोध में एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन संघ अध्यक्ष श्रीराम शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में इस घटना की निंदा की गई। इसके साथ ही जिला बार एसोसिएशन के आवाहन पर शुक्रवार को संघ नरैनी के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।


No comments:

Post a Comment