बांदा, के एस दुबे । आयुष्मान भवः के अन्तर्गत महिला डिग्री कालेज बांदा में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट मध्य प्रदेश के तत्वावधान में नेत्र दान एवं अंगदान हेतु प्रचार-प्रसार एव जन जागरुकता के लिये गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा अपने उद्बोधन में लोगों से अंगदान की अपील की गयी तथा उन्होने बताया कि यह सबसे पुण्य कार्य है क्योंकि अंगदान करके जरुरत मंद लोगों को नये जीवन का उपहार दे सकते हैं, साथ ही यह भी कहा कि जनपद में नेत्र बैंक खोला जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में बताया कि आयुष्मान भवः अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023
![]() |
| नेत्र दान एवं अंगदान हेतु प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन |
तक चलाया जायेगा अंगदान पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति लिंक पर अंगदान हेतु शपथ ग्रहण एवं लिंक पर अंगदान हेतु पंजीकरण कर सकते हैं। इस मौके पर सद्गुरु सेवा संघ के निदेशक डा० बी0के0 जैन, डा0 एस0के0 कौशल प्रधानाचार्य रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा, डा.आरएन प्रसाद अपर मुचिअ, कुशल यादव- डीपीएम, डा. प्रसून खरे इपिडेमियोलाजिस्ट आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment